Home बिहार पापा थे कोर्ट में चपरासी, उसी अदालत में बेटी बन गई जज,...

पापा थे कोर्ट में चपरासी, उसी अदालत में बेटी बन गई जज, पटना की अर्चना ने लहराया परचम

जनदूत न्यूज़ टीम पटना

पूत कपूत तो का धन संचय और पूत सपूत तो का धन संचय, पटना की अर्चना कुमारी ने इस बात को शत प्रतिशत सच साबित कर दिखाया है। कल्पना कीजिये वह चपरासी बाप आज कितना खुश हो रहा होगा। कल तक कोर्ट में वह दूसरे जज की टहल बजाते थे। अब उनकी अपनी बेटी जज बन गयी है। यह कहानी संघर्षों से भरी है। हिंदी माध्यम के सरकारी स्कूल-कॉलेज से ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई करने वाली अर्चना कुमारी ने शादीशुदा और एक बच्चे की मां होने के बावजूद अपने हौसले से कोर्ट में न्यायिक अधिकारी बनने का सफर तय किया है। जिस कोर्ट में उनके पिता गौरीनंदन चपरासी की नौकरी किया करते थे, उसी कोर्ट में अब जज बिटिया फैसले सुनाएगी। राजधानी के कंकरबाग की रहनेवाली अर्चना कुमारी ने संघर्षों से यह मुकाम हासिल किया है।

बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में अर्चना कुमारी का चयन हुआ है। साधारण से परिवार में जन्मी अर्चना के पिता गौरीनंदन जी सोनपुर सिविल कोर्ट जिला छपरा में चपरासी पद पर थे। शास्त्रीनगर कन्या हाईस्कूल से उन्होंने 72 वीं तक की शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद पटना विवि से ग्रेजुएशन किया। इसी दौरान पिता की दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु के बाद परिवार की जिम्मेदारी अर्चना पर आ गयी। उन्होंने पढ़ाई भी की और कोचिंग में पढ़ा कर परिवार भी चलाया।

पति ने पुणे विवि में एलएलबी में कराया एडमिशन : पटना मेडिकल कॉलेज में क्लर्क राजीव रंजन से विवाह के बाद उन्होंने अंग्रेजी माध्यम से पुणे यूनिवर्सिटी से एलएलबी और बीएमटी लॉ कालेज पूर्णिया से एलएलएम किया। अपने दूसरे प्रयास में उन्होंने बिहार न्यायिक सेवा में सफलता प्राप्त की है।अर्चना कहती हैं कि जज बनने का सपना तब देखा था जब वह सोनपुर जज कोठी में एक छोटे से कमरे में परिवार के साथ रहती थीं। उन्होंने बताया कि छोटे से कमरे से उन्होंने जज बनने का सपना देखा जो आज पूरा हुआ है।

उन्होंने कहा कि पिता की मृत्यु के बाद बहुत कष्ट झेले लेकिन मैंने सपना पूरा करने के प्रयास नहीं छोड़े। उन्होंने कहा कि शादी के बाद लॉ किया, एलएलएम किया और दिल्‍ली में ज्यूडिशियरी की तैयारी छात्रों को करायी। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि पिता की मृत्यु के बाद मां ने हर मोड़ पर साथ दिया, पति ने सहयोग किया और भाई-बहन ने ऊर्जा दी, जो मेरे लिए हौसला बनी। उन्होंने कहा कि नारी जो ठान ले वह कर सकती है। कठिनाइयां हर सफर में आती हैं लेकिन हौसला नहीं छोड़ना चाहिए।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Hazaribagh News Today : पानी पर तैरता मिला दो युवकों का शव इलाके में फैला सनसनी मौके पर पहुंचे एसडीपीओ

जनदूत न्यूज़अकाश सिंह रावत Hazaribagh News Today : चौपारण के डोमाडाड़ी के तलाव में दो शव कुछ...

Jharkhand News, Jharkhand News Today, आज़ झारखंड की ताजा खबर, झारखंड न्यूज़, झारखंड मौसम न्यूज़, हजारीबाग,रामगढ़,रांची,लोहरदगा,खूंटी न्यूज़

Jharkhand News, Jharkhand News Today, आज़ झारखंड की ताजा खबर, झारखंड न्यूज़, झारखंड मौसम न्यूज़, झारखंड मौसम विभाग अलर्ट, हजारीबाग रामगढ़ रांची...

jharkhand unlock 5.0:1 जुलाई से झारखंड में अनलॉक 5.0 होगा शुरू, सीएम हेमंत देंगे छूट या होगी सख्ती जाने

jharkhand unlock 5.0: झारखंड में भी कोरोना के मामले कम हो रहे हैं और 30 जून तक प्रदेश में अनलॉक-4.0 की गाइडलाइंस...

Jharkhand News : गरीबी ऐसी कि बरसात में भी महुआ पेड़ के नीचे झोपड़ी में बच्चों के साथ रह रही महिला

Jharkhand News :  झारखंड के खूंटी जिले में गरीबी व मजबूरी के कारण बरसात के मौसम में एक महिला अपने तीन बच्चों...

Recent Comments