चार जनवरी को खत्म हो रहा है चुनाव को अवधि
अवधि विस्तार की नहीं है कोई प्रावधान
चन्द्र बी शांडिल्य
जनदूत न्यूज़ टीम
झारखंड के पंचायतों में शीघ्र ही डुगडुगी बजने वाली है। इसको लेकर सरकार के स्तर पर कवायद शुरू कर दी गई है। इस बावत ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने बताया राज्य में पंचायत चुनाव कराने को लेकर तैयारियों को शुरू कर दिया गया है। चार जनवरी को पंचायत की अवधि समाप्त हो रही है। और ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि अवधि को विस्तारित किया जा सके।
हालाकि मध्य प्रदेश में भी पंचायतों की अवधि समाप्त हो रही है। लेकिन वहां एक कमेटी बनाई गई है जिसके अनुसार अवधि का विस्तार करके काम किया जा रहा है। हालाकि अवधि विस्तार को लेकर स्थानीय स्तर पर मांग की जा रही हैं। मंत्री मो आलम ने बताया कि एमपी सरकार से वार्ता चल रही है वहा से रिपोर्ट को मंगाया जा रहा है। उसके बाद रिपोर्ट का अवलोकन किया जाएगा।
रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव की अवधि के समाप्त होने के बाद से वित्तीय अधिकार भी समाप्त हो जाते हैं। वित्तीय अधिकार के समाप्त हो जाने के बाद से पंचायत में होने वाले विकास कार्य प्रभावित होंगे। इसलिए समय से चुनाव कराने के मुद्दे पर विचार किया जा रहे है। इसको लेकर शीघ्र ही अग्रेत्तर करवाई की जाएगी।


Abhi kuchh din me liye panchayat chunav nhi hoga to achha hi