जन दूत न्यूज़ टीम
JAC 10th 12th Exam date 2021 : जैक बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तारीख बढ़ाई जाएगी। नौ मार्च से निर्धारित मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा अब अप्रैल में हो सकेगी। राज्य सरकार ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल के फैसले पर हस्तक्षेप किया है और छात्र हित में परीक्षा की तारीख बढ़ाने को कहा है। इसके बाद परीक्षा की तिथि अगले महीने के लिए बढ़ाने और शेड्यूल तय करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
सूत्रों की माने तो स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा नौ मार्च से निर्धारित मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा पर सवाल उठाए। जैक के अधिकारियों से पूछा गया कि इतने कम समय में छात्र-छात्रा परीक्षा की तैयारी कैसे करेंगे?
कोरोना महामारी की वजह से एक तो स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो सकी, अब सिलेबस संशोधित कर बच्चों तक उपलब्ध कराया गया तो निर्धारित समय पर ही परीक्षा लेने से उन्हें पढ़ाई का समय नहीं मिल पाएगा। इसका असर उनकी रिजल्ट पर भी पड़ सकता है। ऐसे में सीबीएसई ने जहां 4 मई से 10 जून तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा लेने का निर्णय लिया है उसी आधार पर जैक को भी अनुसरण करना चाहिए। मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को मार्च तक तैयारी करने का मौका दिया जाना चाहिए और अप्रैल में ही परीक्षा का संचालन किया जाना चाहिए।
आपको बता दें कि जैक के द्वारा नौ मार्च से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा लेने की तारीख की घोषणा के बाद से शिक्षकों छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में विरोध था। शिक्षक संघों ने भी इस पर आपत्ति जताई थी। कई शिक्षकों और अभिभावकों ने तो यहां तक कह दिया था कि समय पर परीक्षा लेने, मूल्यांकन करने और रिजल्ट देने के लिए छात्रों के भविष्य को दांव पर लगाया जा रहा है।
![](https://jandootnews.in/wp-content/uploads/2020/12/WhatsApp-Image-2020-11-30-at-11.22.38-AM-1-762x1024.jpeg)
Thank you!!1