श्याम किशोर पांडे
जन दूत न्यूज़
झारखंड के मजदूरों को हेमंत सरकार में दिया तोहफा। ।
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के अधिसूचना संख्या 1206 (आ) दिनांक 15/03/ 2021 के आलोक में विभागीय पत्रांक( N)503 दिनांक 31/3 /021 के द्वारा मनरेगा अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों का मजदूरी दर 194 से बढ़ाकर 198 किया गया है। साथ ही विभागीय संकल्प संख्या(N) 367 दिनांक 9:03: 2021 के द्वारा श्रमिकों का मजदूरी दर को बढ़ाते हुए 225 किया गया है! जिसमें भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रति मानव दिवस मजदूरी दर एवं राशि रुपए 225/- के अंतर की राशि का राज्य सरकार द्वारा राज्य योजना से वाहन किया जाएगा।
झारखंड राज्य में मनरेगा अंतर्गत कार्य करने वाले हर श्रमिकों को कुल 225 प्रति मानव दिवस की दर से मजदूरी भुगतान किया जाएगा इस हेतु मनरेगा सॉफ्ट मैं आवश्यक संशोधन हेतु ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार से अनुरोध किया जा चुका है जिस पर उनके द्वारा कार्य की जा रही है।
मनरेगा के अंतर्गत श्रमिकों को 1 अप्रैल से ₹225 रुपए पारिश्रमिक दिया जाएगा इस मामले में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राज्य के सभी उपायुक्त और उप विकास आयुक्त सह जिला कार्यक्रम समन्वयक को बढे हुए दर से भुगतान करने से संबंधित पत्र जारी कर दिया गया है
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र से मनरेगा के तहत झारखंड के श्रमिकों को मिलने वाली परिसर में ₹194 से बढ़ाकर ₹198 कर दिया है केंद्र सरकार की ओर से सकारात्मक पहल नहीं किए जाने के चलते मुख्यमंत्री ने मजदूरी दर में बढ़ोतरी कर दी । लेकिन केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित प्रति मानव दिवस मजदूरी दर एवं राशि ₹225 के अंतर की राशि का व्याय राज्य सरकार द्वारा राज्य योजना से वाहन किया जाएगा।