जन दूत न्यूज़ टीम
झारखंड बोर्ड ने इससे पूर्व परीक्षा मार्च में लेने के लिए निर्णय लिया था लेकिन कोरोना को देखते हुए झारखंड बोर्ड ने परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया है सूत्रों की माने इसको लेकर के लगातार मंथन जारी था कि जिस आधार पर सीबीएसई 4 मई से परीक्षा ले रही है उसी आधार पर झारखंड बोर्ड को भी परीक्षा लेना चाहिए
इससे पूर्व जन दूत न्यूज़ पोर्टल ने बीते 8 जनवरी 2021 को बताया था खबर के माध्यम से की परीक्षा 4 मई से प्रारंभ हो सकती है क्योंकि सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार झारखंड बोर्ड भी सीबीएसई गया धार पर परीक्षा लेने की तैयारी में जुटी थी कि जिस आधार पर सीबीएसई 4 मई से परीक्षा ले रही हैं उसी आधार पर झारखंड बोर्ड में परीक्षा देने की तैयारियों में जुट गई थी जिसका जानकारी हमने आपको बताया
आखिरकार झारखंड बोर्ड ने परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया
JAC Board Exam 2021 Routine : 2 शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
सत्र 2020-21 की परीक्षा 2 पालियों में होगी. पहली पाली यानी फर्स्ट शिफ्ट में झारखंड 10वीं बोर्ड की परीक्षा होगी,
दूसरी पाली यानी सेकेंड शिफ्ट में 12वीं की परीक्षा आयोजित होगी.
JAC 10th 12th Exam 2021 : परीक्षा सेंटर में बढ़ोतरी
ज्ञात हो कि इस बार बोर्ड की परीक्षा के सेंटर में भी बढ़ोतरी की गयी है, बता दें इस बार अस्थायी रूप से मन्यता प्राप्त स्कूल भी परीक्षा के केंद्र बनेंगे. परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए जैक इसकी तैयारी में लग गया है.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं चार मई से आयोजित की जायेंगी. परीक्षाएं 21 मई तक जारी रहेंगी. प्रथम पाली में मैट्रिक की परीक्षा और द्वितीय पाली में इंटर की परीक्षा होगी. इससे पूर्व छह अप्रैल से प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू होंगी.