झारखण्डतजा खबरदेशबिहारशिक्षा

तीन अनाथ बच्चों के लिए भगवान बने IAS Ramesh Gholap

जन दूत न्यूज़ (अकाश सिंह रावत)

IAS Ramesh Gholap की सफलता की कहानियां कई बार अखबारों एवं टेलीविजन के माध्यम से आपने पढ़ा और देखा होगा IAS Ramesh Gholap उस वक्त भी काफी लोकप्रिय माने जा रहे थे जब वह कोडरमा के डीसी के तौर पर आए थे ऐसे में काफी लंबे समय तक कोडरमा में उपायुक्त के पद पर थे. अब एक बार फ़िर IAS Ramesh Gholap ने यह दिखाया है कि सरकार के अंग होकर कैसे हम लोगों की मदद कर सकते हैं

यह जो तस्वीर आप देख पा रहे होंगे दरअसल इस तस्वीर में 3 बच्चियां एवं एक बूढ़ी दादी दिख रही होगी जो मदद की गुहार इस तस्वीर से झलक रही है कि यह लोग मदद की अपेक्षा के साथ किसी सरकारी बाबू के पास गए हो तस्वीरों को तो आपने देख लिया अब आगे की पूरी कहानी समझिए

IAS Ramesh Gholap जो कि अभी गढ़वा के उपायुक्त हैं.अपने जनता दरबार के लिए काफी मशहूर हैं और उनके जनता दरबार में कईयों की समस्याओं का समाधान होता है IAS Ramesh Gholap ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा 3 दिन पहले तीन अनाथ पतियों को लेकर दादी जसमतिया कुंवर जनता दरबार में आई थी अपने वृद्ध पति एवं बेटे बहू की मृत्यु के पश्चात अनाथ हुई 3 पोतियों की शिक्षा एवं भरण पोषण के लिए सरकारी योजनाओं से जोड़ने का आग्रह किया था

आगे के तस्वीर साझा करते हुए लिखा प्रशासन ने 3 दिनों में मिशन वात्सल्य स्कॉलरशिप आयुष्मान भारत सहित अन्य सरकारी योजनाओं के तहत लाभान्वित कर आज स्वीकृति पत्र दिए एक बच्ची का कस्तूरबा में एडमिशन कराने का भी निर्देश दिया गया

आगे के तस्वीर शेयर करते हुए उपायुक्त रमेश घोलप ने लिखा इसके अतिरिक्त उसी दिन जनता दरबार में अनाथ बच्चा नीरज ठाकुर उम्र 12 वर्ष कक्षा 5 पिता स्वर्गीय योगेंद्र ठाकुर एवं माता स्वर्गीय देवी देवी ने मौसी शीला देवी के साथ उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्या सुनाई पढ़ाई लिखाई में आ रही परेशानियों से अवगत कराया था नीरज को भी मिशन वात्सल्य बाल संरक्षण से जोड़कर ₹2000 प्रति माह की दर से 3 वर्षों के लिए शिक्षा स्वास्थ्य एवं पोषण हेतु अनुपूरक राशि प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है

आगे उपायुक्त तस्वीर को साझा करते हुए अनाथ बच्चों के साथ आए दादी मां एवं बच्चों के साथ आई उनकी मौसी से उनकी पढ़ाई लिखाई नहीं नियमित रूप से कराने के लिए कहा तथा सभी को मन लगाकर पढ़ने की सलाह दिया है अब उपायुक्त IAS Ramesh Gholap के कार्य की चारों ओर सहारना हो रही है यह कहां जा रहा है कि इन अनाथ बच्चों के लिए उपायुक्त भगवान बन कर सामने आए हैं इससे पहले भी उपायुक्त का जनता दरबार में समाधान किया गया है ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button