
जन दूत न्यूज़ टीम
हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड में स्थित दृष्टि आई हॉस्पिटल लोगों की पहली पसंद बन रहा है मरीज झारखंड के अलग-अलग जिले जैसे चतरा लातेहार पलामू गढ़वा हजारीबाग सहित कई अन्य जिले से आकर अपनी आंखों की समस्या को ठीक करवा रहे हैं वही बिहार से भी कई मरीज अपनी समस्या लेकर के दृष्टि आई हॉस्पिटल चौपारण आ रहे हैं ।
बीते मंगलवार को झारखंड बिहार के कई अलग-अलग जिलों से मरीज अपने आंखों की समस्या को लेकर दृष्टि आई हॉस्पिटल पहुंचे । कई मरीजों के आंखों की सर्जरी की गई सर्जरी के बाद सुबह उन्हें दवाई के साथ ठंड से बचने के लिए एक बेहतर शुरुआत करते हुए दृष्टि आई हॉस्पिटल में मरीजों को निशुल्क कंबल दिया ।

अफ़रोज़ चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी मोहम्मद महमूद खान नसरीन खान दृष्टि आई हॉस्पिटल के मैनेजर रवि प्रकाश एवं डायरेक्टर मोहम्मद इमरान खान के द्वारा मुख्य रूप से मरीजों के बीच मरीजों के बेहतरी के लिए कंबल वितरण का आयोजन किया गया ।

Dristy eye hospital chouparan के Manager Ravi Parkash ने बताया
हमारी संस्था आगे भी इसी प्रकार से मरीजों के साथ खड़ी रहेगी सर्जरी के बाद ठंड में हो रहे समस्याओं को देखते हुए उनके बीच में निशुल्क कंबल वितरण हमारे अस्पताल के द्वारा किया गया मै Afroz Charitable Trustb Dristy eye hospital chouparan को धन्यवाद दिया ।

Dristy eye hospital chouparan के डायरेक्टर इमरान खान ने बताया
हम लोग मरीजों के साथ हमेशा हैं मरीजों के द्वारा हमारे लिए दिए जा रहे हैं अच्छे रिस्पांस का हम लोग भरपूर इस्तेमाल करेंगे और अधिक से अधिक मरीजों के बीच हम लोकप्रिय बने इसके लिए प्रयासरत भी हम लोग हैं और हमें इस बात की खुशी होती है कि लोग हमारे अस्पताल के कार्य से प्रसन्न हो रहे हैं आगे भी हम इसी प्रकार से कार्य करते रहेंगे ।
मरीजों की पहली पसंद बना Dristy eye hospital chouparan
चतरा लातेहार पलामू हजारीबाग नवादा गया से आये मरीजों ने बताया की जिस उम्मीद से हम अस्पताल आए थे उम्मीदों पर अस्पताल पूरी तरह से खरा उतरा है हमारी आंखों की समस्या अब पूरी तरह से ठीक है और साथ ही हमें यह उम्मीद नहीं था कि इस ठंड से बचने के लिए हमें निशुल्क कंबल वितरण किया जाएगा ।

सर्जरी कराने आई महिला ने कहा अब हमारी आंखों की रोशनी ठीक है
आंखों की सर्जरी कराने के बाद यह महिला बता रही है की पहले हमारी आंखों की रोशनी सही नहीं थी लेकिन अब सर्जरी कराने के बाद हमारी आंखों की रोशनी में सुधार हो चुका है और इसका श्रेय उन्होंने दृष्टि आई हॉस्पिटल के डॉक्टरों को एवं मैनेजमेंट कर रहे लोगों को दिया ।

नवादा जिले के पूर्व प्रमुख ने भी बताया बेहतर है Dristy eye hospital chouparan
बिहार के नवादा जिले के पूर्व प्रमुख ने अपने नेतृत्व में करीब 30 लोगों को जिसमें कई बुजुर्ग महिलाएं शामिल है उन्हें दृष्टि आई हॉस्पिटल चौपारण लाया लाने के बाद उनकी आंखों की सर्जरी हुई और सर्जरी के बाद उनकी आंखों की रोशनी में सुधार आया पूर्व प्रमुख बता रहे हैं कि इतने दूर से हमने चलकर आया और यहां आकर सुविधाओं को देखकर हमें ऐसा लगता है कि आने वाले समय में यह अस्पताल काफी नाम रोशन करेगा ।

चतरा लातेहार से आए मरीजों ने Dristy eye hospital chouparan को बताया बेहतर
चतरा जिला के रहने वाले उद्दीन मियां ने बताया कि उन पर आंखों में पहले दिक्कत थी पर सर्जरी कराने के बाद अब उनकी आंखें सही है साथ ही उन्होंने कंबल दिए जाने के कार्यक्रम को संस्था के संस्थापक इमरान खान को धन्यवाद दिया ।
