Hazaribagh शव यात्रा में शामिल हुआ पशु निसंतान मालिक के चिता का किया परिक्रमा देखें विडियो
अब तक इंसानों के अजब गजब कहानी आपने सुना और देखा होगा लेकिन Hazaribagh के चौपारण में कुछ ऐसा दिखा जिसकी चर्चा एवम विडियो पूरे Jharkhand में वायरल हो रहा है।
निसंतान मालिक के शव यात्रा में पहुंचा मालिक का पशु
Hazaribagh के चौपारण में निसंतान व्यक्ति की मौत हो गई, मालिक के मौत से आहत दिखा पशु, आंखो में आशु लिए पहुंचा शव यात्रा में, जलती चिता का किया पशु ने परिक्रमा।
निसंतान मालिक ने बेटे की तरह रखा था पशु को
80 वर्षीय मेवा लाला ठाकुर ने खुद के बेटे की तरह रखा था पशु को पिछले कई सालों से पाले पशु का रख रखाव मेवा लाला ठाकुर कर रहा था।
आर्थिक समस्या के करना बेचा था पशु
Hazaribagh चौपारण के 80 वर्षीय मेवा लाला ठाकुर ने कुछ आर्थिक समस्या की वजह से पास के ही गांव में बेचा दिया था पशु, बेटे की तरह पाले पशु को बेचना बेटे से अलग होने जैसे स्थिति को महसूस करता था मेवा लाला ठाकुर।
मालिक की मौत की भनक लगने से दूसरे गांव से भाग मालिक के अंतिम दर्शन में पहुंच पशु
संतान के तरह पला पशु को जब एहसास हुआ की उसका मालिक अब इस दुनिया में नहीं रहा तो दूसरे गांव से भाग कर आंखो में आशु लिए मालिक के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचा पशु, शव यात्रा में शामिल होकर जलती चिता का किया परिक्रमा,
Hazaribagh का यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है