Home झारखण्ड Deoghar news : नियमों के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई:- अनुमंडल पदाधिकारी

Deoghar news : नियमों के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई:- अनुमंडल पदाधिकारी

संवाददाता लक्ष्मीकांत तिवारी
जन दूत न्यूज़ देवघर: अनुमंडल पदाधिकारी-सह-अनुमंडल दण्डाधकारी द्वारा शादी-विवाह व अन्य भीड़-भाड़ वाले आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि दिनांक-01.11.2020 के प्रभाव से कन्टेनमेन जोन के बाहर बंद स्थानों में हॉल की क्षमता का अधिकतम 50 प्रतिशत एवं अधिकतम 200 व्यक्तियों के साथ सभा/कार्यक्रम/आयोजन की अनुमति दी गयी है। वहीं कन्टेनमेन जोन के बाहर खुले स्थानों में ग्राउंड/स्पेस के आकार अनुसार अधिकतम 200 व्यक्तियों के साथ सभा/कार्यक्रम/आयोजन की अनुमति दी गयी है एवं इस दौरान सरकार द्वारा जारी किये दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया जाना आवश्यक है।


इसके तहत अनुमंडल पदाधिकारी-सह-अनुमंडल दण्डाधकारी, देवघर द्वारा शादी-विवाह व अन्य भीड़-भाड़ वाले आयोजन के संबंध में जारी किये गये दिशा-निर्देश इस प्रकार है

  1. आयोजन के दरम्यान आयोजक के द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि सभी प्रवेश और निकास द्वार पर थर्मल स्कैनिंग, हैंडवाश और सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था हो।
  2. आयोजक के द्वारा इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जायेगा कि आयोजन स्थल पर दो कुर्सियों के बीच 6 फीट की न्यूनतम दूरी हो एवं यदि लोगों को खड़े होने की उम्मीद हो तो लोगों के खड़े होने के लिए 6 फीट की न्यूनतम दूरी के साथ जमीन पर गोल घेरा बनाया जाय।
  3. आयोजन स्थल पर सभी लोगों को आपस में 6 फीट की न्यूनतम दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा।
  4. शादी-विवाह व अन्य भीड़-भाड़ वाले आयोजनमें शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों को फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
  5. शादी-विवाह व अन्य भीड़-भाड़ वाले आयोजन से पूर्व व बाद में आयोजक द्वारा आयोजन स्थल को सैनेटाईजड कराया जाना आवश्यक होगा।
  6. आयोजक द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि इन सभाओं में केवल वैसे व्यक्ति ही शामिल हों, जिनमें कोविड-19 के कोई भी लक्षण न हो।
  7. नियमित अंतराल पर आयोजक को लोगों से अपील करना होगा कि वे फेस कवर पहनें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हाथों की साफ-सफाई बनाए रखें। रिपोर्टर – लक्ष्मी कांत तिवारी, देवघर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Hazaribagh News Today : पानी पर तैरता मिला दो युवकों का शव इलाके में फैला सनसनी मौके पर पहुंचे एसडीपीओ

जनदूत न्यूज़अकाश सिंह रावत Hazaribagh News Today : चौपारण के डोमाडाड़ी के तलाव में दो शव कुछ...

Jharkhand News, Jharkhand News Today, आज़ झारखंड की ताजा खबर, झारखंड न्यूज़, झारखंड मौसम न्यूज़, हजारीबाग,रामगढ़,रांची,लोहरदगा,खूंटी न्यूज़

Jharkhand News, Jharkhand News Today, आज़ झारखंड की ताजा खबर, झारखंड न्यूज़, झारखंड मौसम न्यूज़, झारखंड मौसम विभाग अलर्ट, हजारीबाग रामगढ़ रांची...

jharkhand unlock 5.0:1 जुलाई से झारखंड में अनलॉक 5.0 होगा शुरू, सीएम हेमंत देंगे छूट या होगी सख्ती जाने

jharkhand unlock 5.0: झारखंड में भी कोरोना के मामले कम हो रहे हैं और 30 जून तक प्रदेश में अनलॉक-4.0 की गाइडलाइंस...

Jharkhand News : गरीबी ऐसी कि बरसात में भी महुआ पेड़ के नीचे झोपड़ी में बच्चों के साथ रह रही महिला

Jharkhand News :  झारखंड के खूंटी जिले में गरीबी व मजबूरी के कारण बरसात के मौसम में एक महिला अपने तीन बच्चों...

Recent Comments