Home खेल Jharkhand News कोमोलिका बारी के पिता ने तीरंदाज बनाने के लिए बेच...

Jharkhand News कोमोलिका बारी के पिता ने तीरंदाज बनाने के लिए बेच दिया था घर, बेटी बनी विश्व चैंपियन

Jharkhand News : भारतीय तीरंदाज कोमोलिका बारी ने विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप के रिकर्व कैडेट वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर जमशेदपुर व राज्य का नाम पूरे विश्व में रोशन किया. कोमालिका अंडर-18 वर्ग में विश्व चैंपियन बनने वाली भारत की दूसरी तीरंदाज है. उनसे पहले दीपिका कुमारी ने 2009 में यह खिताब जीता था. वर्तमान में कोमोलिका बारी पेरिस में ओलिंपिक क्वालिफायर में हिस्सा ले रही हैं. कोमोलिका बारी के तीरंदाज बनने के पीछे उनके साथ-सात उनके पिता घनश्याम बारी का भी जुनून है. घनश्याम ने अपनी बेटी को बेहतर धनुष दिलाने के लिए अपना घर तक बेच दिया.

घर बेच कर बेटी को दिया धनुष

यह वाकया 2016 का है. कोमालिका के पिता घनश्याम बारी बताते हैं कि हमने तो बिटिया को सिर्फ इसलिए तीरंदाजी सीखने के लिए भेजा था, ताकि वह फिट रहे, लेकिन हमें क्या पता था कि कोमालिका तीरंदाजी को अपना करियर बना लेगी. कभी होटल तो कभी एलआइसी एजेंट का काम करने वाले कोमालिका के पिता बताते हैं कि तीरंदाजी की दुनिया में बिटिया के बढ़ते कदम ने हमें आर्थिक परेशानी में डाल दिया. डेढ़ लाख से तीन लाख तक की धनुष कोमालिका को देना बस की बात नहीं थी, लेकिन तीरंदाजी की दुनिया में कोमालिका के बढ़ते कदम ने हमें घर बेचने पर मजबूर कर दिया.

बेटी की कामयाबी से घर बेचने का मलालदूर हुआ. घनश्याम बारी ने बताया कि इधर उन्होंने अपने घर का सौदा किया और उधर कोमालिका को टाटा आर्चरी एकडेमी में जगह मिल गयी. एकेडमी में जगह मिलने के बाद कोमालिका को सारी सुविधा वहीं से मिलने लग गयी और घर बेचने के बाद जो पैसे आए, वह मेरे पास ही रह गये.

घनश्याम बारी कहते हैं कि घर बेचने का मलाल जरूर हुआ, लेकिन जब बेटी ने कामयाबी हासिल की तो यह सारा मलाल खत्म हो गया. हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने कहा कि घर-द्वार तो बनते रहेंगे, अब तो पहली इच्छा यही है कि कोमालिका ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करे. कोमोलिका की मां लक्ष्मी बारी आंगनबाड़ी सेविका हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Ram Mandir Ayodhya News: छह दिनों में 19 लाख लोगों ने किए रामलला के दर्शन, राममय हुई अयोध्या

22 जनवरी को अभिषेक समारोह के बाद, 23 जनवरी को मंदिर के दरवाजे भक्तों के लिए खोल दिए गए, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों...

Hazaribagh News Today : पानी पर तैरता मिला दो युवकों का शव इलाके में फैला सनसनी मौके पर पहुंचे एसडीपीओ

जनदूत न्यूज़अकाश सिंह रावत Hazaribagh News Today : चौपारण के डोमाडाड़ी के तलाव में दो शव कुछ...

Jharkhand News, Jharkhand News Today, आज़ झारखंड की ताजा खबर, झारखंड न्यूज़, झारखंड मौसम न्यूज़, हजारीबाग,रामगढ़,रांची,लोहरदगा,खूंटी न्यूज़

Jharkhand News, Jharkhand News Today, आज़ झारखंड की ताजा खबर, झारखंड न्यूज़, झारखंड मौसम न्यूज़, झारखंड मौसम विभाग अलर्ट, हजारीबाग रामगढ़ रांची...

jharkhand unlock 5.0:1 जुलाई से झारखंड में अनलॉक 5.0 होगा शुरू, सीएम हेमंत देंगे छूट या होगी सख्ती जाने

jharkhand unlock 5.0: झारखंड में भी कोरोना के मामले कम हो रहे हैं और 30 जून तक प्रदेश में अनलॉक-4.0 की गाइडलाइंस...

Recent Comments