शराब माफियाओं पर चला छपारा में पुलिस का डंडा चोपारण पुलिस ने पुलिस अधीक्षक को ग्रुप सूचना प्राप्त होने के पश्चात शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है चौपारण थाना प्रभारी ने टीम बनाकर शराब माफियाओं के अड्डे पर छापेमारी कर शराब के भर्तियों को नष्ट किया चौपारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया ।

दिनांक– 16/03/23 को पुलिस अधीक्षक महोदय हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि चौपारण थाना

अन्तर्गत ग्राम नेवरी करमा स्थित जंगल में एक ट्रक लावारिस अवस्था में पड़ा हुआ है जिसपर अवैध स्प्रीट व

शराब का खाली बोतल लदा हुआ है उक्त सूचना के सत्यापन एंव आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक

महोदय हजारीबाग द्वारा थाना प्रभारी चौपारण को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के आलोक में थाना प्रभारी

चौपारण पु0अ0नि0 शम्भु नन्द ईश्वर, स०अ०नि० मनोज सिंह, स०अ०नि० लक्ष्मण तिवारी, एंव सशस्त्र बल के

साथ घटनास्थल पर पहुँचकर लावारिस अवस्था में पड़े ट्रक सं0- WB65D-7478 को विधिवत जप्त किया गया।

उक्त ट्रक को विधिवत तलाशी लिया गया तो उसमें 38 प्लास्टिक के ड्रम में शराब बनाने वाले स्प्रीट, प्रत्येक

ड्रम में करीब 200 लीटर, कुल 7600 ( सात हजार छ: सौ ) लीटर अवैध स्प्रीट तथा शराब का खाली बोतल

252 कार्टुन, प्रत्येक कार्टुन में 20 खाली बोतल कुल 5040 खाली बोतल, एंव ट्रक के केबिन से तीन विभिन्न

 

नम्बर प्लेट मिला जिसे विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया। इस संबंध में चौपारण थाना काण्ड सं0-

85/23 दिनांक- 17/03/23 धारा 414/34/272/273/290/467/468/471 भा0द0वि0 एंव 47 (ए) उत्पाद

अधिनियम दर्ज किया गया है । इस तरह चौपारण पुलिस द्वारा अवैध शराब के बड़े कारोबार का उद्दभेदन किया

गया जिससे अवैध शराब कारोबारियो को काफी नुकसान हुआ है। जप्त किये गये स्प्रीट एंव शराब का खाली

बोतल का अनुमानित किमत करीब 14-15 लाख रुपये होगी। इस अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियो के विरुद्व

अनुसंधान की जा रही है, शीघ्र ही इस कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजी

जायेगी।

बरामदगी :-

(1) ट्रक सं0- WB65D-7478 एंव उसपर लदे 38 प्लास्टिक ड्रम में स्प्रीट प्रत्येक ड्रम में 200 लीटर कुल

7600 (सात हजार छ: सौ ) लीटर तथा 252 कार्टुन में शराब का खाली बोतल प्रत्येक कार्टुन में 20

बोतल कुल 5040 बोतल,

(2) ट्रक के केबिन से विभिन्न प्रकार का नम्बर प्लेट क्रमश-(1) WB59C-6359 (2) WB76B-1557 (3)

BR0IGA – 4464

छापामारी दल-

1. पु0अ0नि0 शम्भु नन्द ईश्वर, थाना प्रभारी चौपारण।

2. स0अ0नि0 मनोज कुमार सिंह चौपारण थाना ।

3. स०अ०नि) लक्ष्मण तिवारी चौपारण थाना ।

4. चौपारण थाना के सशस्त्र बल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *