Uncategorizedझारखण्डतजा खबर

मालिक के शव से लिपटे पशु का असली सच जन दूत न्यूज़ ने लाया पढ़िए पूरी ख़बर

मालिक के शव से लिपटे पशु का असली सच जन दूत न्यूज़ ने लाया पढ़िए पूरी ख़बर

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है उस वीडियो में यह बताया जा रहा है कि मालिक के निधन के बाद मालिक का पशु जो कि दूसरे गांव में बेचा गया था वह मालिक की शव यात्रा में शामिल हुआ इतना ही नहीं इस वीडियो में यह भी दावा किया जा रहा है कि मालिक के शौक से लिपटकर पशु रो रहा है जलती चिता का परिक्रमा कर रहा है ऐसे में पूरे देश में इस वीडियो को अब तक करोड़ों लोगों ने देखा है इस वीडियो की पड़ताल के लिए जनदूत न्यूज़ की टीम ने मालिक के निधन के वायरल वीडियो को लेकर दूसरे गांव में बेचे जाने के दावे की सच्चाई जानने का प्रयास किया

जन दूत न्यूज़ ने की पड़ताल 

जब जनदूत न्यूज़ की टीम ने दूसरे गांव में बेचे गए पशु के मालिक से संपर्क की तो यह पता चला कि दरअसल या पशु उस व्यक्ति का नहीं है जिस व्यक्ति के शव से लिपटकर पशु अजीबोगरीब हरकत कर रहा था पशु के असली मालिक ने बताया कि यह बछड़ा मेरे ही घर में जन्म लिया जन्म के पश्चात इसकी मां की मौत हो गई थी जिसके बाद से हम लोगों ने इसे पाला है गांव के बाद में अब चारा खाने के लिए गया था जिसके बाद शव यात्रा नया जा पहुंचा जिसके बाद अजीबोगरीब हरकत के द्वारा किया गया जिसका वीडियो हम लोगों ने भी देखा इस वीडियो में यह पाया गया कि हमारा है

मलिक और पशु की कहानी का असली सच 

मालिक और पशु प्रेम की अनोखी कहानी बताकर किया जा रहा है इस वीडियो को वायरल जबकि इस मालिक के शव यात्रा में गए पशु का संपर्क में संबंध किसी भी तरह से उनसे नहीं है हवा की अजीबोगरीब हरकत का वीडियो वहां स्वागत रहे लोगों ने बनाया जिसके बाद उस वीडियो को वायरल किया गया और यह दावा किया गया कि मालिक के निधन के बाद शव से लिपट कर रो रहा है पताल में तमाम बातों को झूठ साबित किया जा रहा है यह वीडियो किसी मालिक का है जिस मालिक की निधन की बात का वीडियो वायरल हुआ

ऐसे ऐसे सच पहले भी लाया है सामने जन दूत न्यूज़ ने

जन दूत न्यूज़ की टीम ने इससे पहले भी एक वायरल वीडियो का प्रकार किया था जिसमें पूरे झारखंड ही नहीं पूरे देश में सबसे पहले बताया गया था कि जो एक लेडीस का वीडियो वायरल हो रहा है दरअसल जिसको एलियन कहा जा रहा है वह एलियन नहीं बल्कि एक महिला है

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button