इन दिनों लगातार साइबर अपराधियों का मनोबल बढ़ते देख पुलिस ने भी पूरी कमर कस ली है झारखंड के अलग-अलग जिलों में पुलिस अपने अनुसार लोगों को जागरूक कर रही है साइबर अपराधियों के द्वारा भी अलग-अलग हथकंडे अपनाकर के घटना को अंजाम देने का प्रयास किया जाता है लेकिन पुलिस भी उनके हर एक हथकंडा को फेल करने में जुटी है कभी एटीएम एक्सपायर होने के नाम पर फोन कर ओटीपी के माध्यम से साइबर अपराधियों के द्वारा ठगी किया जाता है तो कभी सीधे तौर पर आपके बैंक के मोबाइल नंबर अपडेट के नाम पर कॉल कर ठगी किया जाता है ऐसे में बरही पुलिस पूरी तत्परता के साथ बरही वासियों को सीधे तौर पर यह आगाह कर रही है कि किसी भी प्रकार के फ्रॉड कॉल से बचे जब तक ऑफिशियल ना हो तब तक आप अपनी जानकारी साझा ना करें
बरही डीएसपी नजीर अख्तर की ओर से बरही वासियों के लिए ज़रूरी सूचना
प्रायः यह देखा जा रहा है कि किसी फैनेशियल कंपनी के नाम पर, ATM Expir होने, बैंक खाता बंद होने या आधार कार्ड में कोई गड़बड़ी के नाम पर कुछ लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं l आप सभी को सूचित किया जाता है कि कभी आपके फोन/ मोबाइल पर कोई अपने आप को किसी फैनेशियल कंपनी के नाम आपको कुछ प्रोलोभल देकर आपका डिटेल मांगता हो ,ATM Expire होने , खाता बंद होने , आधार कार्ड या अन्य कोई डिटेल आप से मांग करता हो या पूछता हो तो आप ये समझ लें कि कोई आपको ठगी करने वाला है!! गलती से भी उसे अपना कोई डिटेल न बताएं l जैसे आप अपना कोई डिटेल देते हैं तो वह व्यक्ति आपका Accont (बैंक खाता) तक पहुंच जाएगा और आपका खाता से पैसा को ठगी कर लेगा l यह ध्यान देने की बात है कि बैंक कभी किसी को फोन नही करती है और न कोई फैनेशियल कंपनी कम कीमत में कोई सामान मुहैया करती है l अधिक जानकारी के लिए, आप अपने बैंक या सबंधित विभाग में जाकर जानकारी प्राप्त करें l
आप सतर्क रहें सुरक्षित रहें बरही पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर