अकाश सिंह रावत
जन दूत न्यूज़ टीम
आज फोटोग्राफी बस एक कला ही नहीं रोजगार का साधन भी बन चुका, और ऐसे में आप कई युवाओं से मिलेंगे जिन्होंने इस कला को ही अपना रोजगार बना दिया है
फोटोग्राफी में रख रहे दिलचस्पी से सांवर रही है कई युवाओं की जिंदगी
फोटोग्राफी जो कि एक अनोखा कला है इस कला में शामिल होने से पहले बहुत कम ही लोगों ने यह सोचा होगा कि आगे भविष्य में फोटोग्राफर बनना है ऐसा हम कह सकते हैं कि एक्सीडेंटल फोटोग्राफर आपको अत्याधिक तौर पर देखने को मिलेंगे ।
शुरुआत में फोटोग्राफी की दिलचस्पी नहीं रखने वाले आज अब इसका ऑपरेशन के तौर पर कई युवाओं की जिंदगी सवार रहे हैं हम बात कर रहे हैं चौपारण के चर्चित फोटोग्राफर अभिनव आनंद के बारे में अभी आनंद आनंद बताते हैं कि शुरुआती तौर पर वह कई बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम कर रहे थे लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि अब फोटोग्राफी में दिलचस्पी ले रहे हैं
इस फोटोग्राफी के जरिए कई युवाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं उनको इस कला में माहिर अभिनव आनंद के तरफ से किया जा रहा है

फोटोग्राफी का अनुभव पुराना
अभिनव को फोटोग्राफी में लगभग 7 साल का अनुभव है और यह काम वह इतनी लगन से करते हैं की क्षेत्र में उनकी इसी लगन ने उन्हे लोकप्रिय बना दिया है ।
अभिनव ने अपने प्रखंड के कई युवाओं को इस काम के लिए प्रेरित किया है। लोगों में उनकी लोकप्रियता बढ़ने के बाद लगातार उनसे फोटोग्राफी सीखने का सिलसिला शुरू होने लगा के बाद उन्होंने
अपने कंपनी AB9 फोटोग्राफी के नाम से पूरे इलाके में फोटोग्राफी सिखाना एवं फोटोग्राफी से जुड़ी जानकारियां बताने लगे ।
किसी की शादी हो किसी का बर्थडे हो लोग इनको अक्सर याद कर लिया करते हैं और यह उनके जीवन के उन यादगार लम्हों को एक तस्वीर में समेट कर हमेशा के लिए जिंदा कर देते है जो अभिनव की कला है

आज लोगो के चरित्र भी उनके तस्वीरों में ही देखी जाती है, ऐसे में कई युवा अपने तस्वीर खिंचवाना चाहते हैं, कैमरा तो सब के पास है पर तस्वीर खिंचने की कला तो आपको सीखनी ही होगी,
पिछले 7 साल में इन्होंने अपने साथ कई युवाओं को फोटोग्राफी सिखाई है और उन्हें रोजगार भी दिया। इनके द्वारा खींची तस्वीर आप इनके फेसबुक पेज पर आसानी से देख सकते हैं ।
फोटोग्राफी के वर्कशॉप भी करवाते हैं अभिनव
साल में दो बार फोटोग्राफी के वर्कशॉप भी इनके द्वारा कराया जाता है जहां प्रखंड के कई फोटोग्राफर और युवा फोटोग्राफी में दिलचस्पी रखने वाले शामिल होते हैं ।

लघु फिल्म एवं कई एल्बम कि उनकी टीम ने की है शूटिंग
इन्होंने अपने टीम के साथ मिल कर कई गानों और लघु फिल्मों पे भी काम किया है, आने वाले समय में ऐसे और भी काम आपको देखने को मिलेंगे ऐसा अभिनव का कहना है
उनका मानना है कि वो अपने काम से बस अपना ही नहीं प्रखंड का भी नाम रौशन कर सकते हैं और वो इसके लिए पूरी मेहनत और लगन से काम कर रहे हैं।
अभिनव आनंद से संपर्क करने के लिए आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
7004971716 ,9534140404
Good photographer….. i always admired him