दैनिक जागरण के पत्रकार शशि शेखर के घर पर हमला में एक बड़ा मोड सामने आया है अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा की गई है एसआईटी की टीम के द्वारा अपराधियों को पटना से धर दबोचा गया है इस संबंध में चौपारण थाना ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक- 29/12/2022 को चौपारण थाना अन्तर्गत चौपारण बाजार स्थित शशि चन्द्रवंशी (दैनिक
जागरण पत्रकार) के बंद मोबाईल दुकान पर अज्ञात अपराधकर्मियो द्वारा गोली बारी की घटना को
अंजाम दिया गया था। इस संबंध मे चौपारणं थाना कांड सं0- 410/22 दिनांक- 30/12/2022 धारा-
147/148/148/456/307/427/506/120 (बी) भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 17
सी0एल0ए0 एक्ट अंकित किया गया। घटना के संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक
महोदय हजारीबाग द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बरही के नेतृत्व मे एक S.I.T का गठन किया
गया । गठित टीम द्वारा तकनिकी अनुसंधान एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर कांड मे संलिप्त तीन
अभियुक्तो को बिहार पटना से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा अपने स्वीकारोक्ति
बयान मे इस कांड मे अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया, न्यायिक हिरासत मे भेजी जा रही है।
इस कांड मे संलिप्त अन्य अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है, शीघ्र ही इस कांड मे
संलिप्त अन्य अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजी जायेगी ।
इस कांड मे गिरफ्तार
अभियुक्तो की विवरणी निम्न प्रकार है:-
गिरफ्तारी
1.भोला कुमार उम्र- 19 वर्ष पिता- विजय राय सा0- रामजीचक दीघा नहर थाना- दीघा,
जिला- पटना (बिहार)
2.सोनू कुमार उम्र- 20 वर्ष पिता- सुरेश पंडित सा0- दीघा एक्स0टी0टी0आई0 थाना- दीघा,
जिला- पटना (बिहार)
3.सौरभ कुमार उम्र- 20 वर्ष पिता- राजकिशोर राय सा0- रामजीचक दीघाबाटा थाना- दीघा,
जिला- पटना (बिहार)