झारखण्डतजा खबरराजनीती

दुमका की अंकिता को पेट्रोल से सिरफिरे आशिक शाहरुख ने जलाया रांची रिम्स में Dumka Ankita Died

हेमंत सोरेन की सदस्यता की खबर एवं विधायकों को लतरा तू डैम घुमाने की खबर तो वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा सीटी मार कर पत्रकारों को इशारा करने की खबर अगर आप ऊब चुके हैं तो दुमका जिले की इस खबर को जरूर पढ़िए

दुमका जिले में एक युवती सिरफिरे लड़के की सनक की शिकार (Dumka Ankita died) हुई है दुमका की बेटी अंकिता सिरफिरे आशिक की वज़ह से आग में झुलसी थी, उसकी रांची रिम्स में इलाज के दौरान शनिवार देर रात मौत हो (Ankita died after set in fire by lover) गयी इसकी पुष्टि जिला के नगर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने की है. पांच दिन पहले दुमका की छात्रा अंकिता कुमारी को एकतरफा प्यार में शाहरुख ने पेट्रोल डालकर जला दिया था. इधर दुमका की अंकिता की मौत की जानकारी पाकर परिजन और आसपास के लोग उसके घर पहुंच रहे हैं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

 

दुमका की अंकिता को सिरफिरे आशिक ने पेट्रोल से लगाया था आग

 

“5 दिन पूर्व अंकिता जब नगर थाना क्षेत्र के जरुआडीह मोहल्ले में अपने घर में सोई हुई थी. लगभग सुबह 5:00 बजे एक सिरफिरा युवक शाहरुख हुसैन खिड़की से लड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. जिससे वह गंभीर रुप से झुलस गयी, पहले उसका इलाज दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चला, बाद में रिम्स रेफर किया गया जहां शनिवार रात उसने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि आरोपी शाहरुख हुसैन अंकिता से एकतरफा प्यार करता था और जब अंकिता ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया.

दुमका की घटना पर भाजपा ने जताया कड़ा विरोध

घटना का विरोधी हो रहा भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने भी इस जगह ने घटना की कड़ी निंदा की है उन्होंने सरकार पर करारा हमला किया है

“ये दोनों तस्वीरें एक ही दिन की है। एक में राजा है और एक में प्रजा। हो सकता है पिकनिक की व्यस्तता के चलते सत्ता के पास तुम्हारी सुधि लेने का समय नहीं था।हो सके तो हमें माफ़ करना बेटी, इंसाफ़ ज़रूर मिलेगा”

दुमका के पूर्व विधायक लुईस मरांडी ने कहां

दुमका की बेटी जिंदगी की जंग हार गई !!!रिम्स में तड़पती रही, पर सत्तापक्ष का कोई विधायक मिलने नहीं आया। खूंटी में पिकनिक मनाना रास आया लेकिन बेटी का हाल लेना किसी ने जरूरी नहीं समझा। अपराधी शाहरुख को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी दो। न्याय की जंग जारी रहेगी, ओम शांति 🙏

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button