Jharkhand: राज्य के युवाओं व बेरोजगारों का भविष्य संवारने के लिए झारखंड सरकार 1 अप्रैल 2023 से नई मुख्यमंत्री सारथी योजना को लागू करने जा रही है । उक्त बातें राज्य के श्रम व नियोजन मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने मंगलवार को विधानसभा सत्र के दौरान कहा उन्होंने कहा कि 2020 – 21 में झारखंड के युवाओं – बेरोजगारों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू करने का निर्णय लिया गया था , जो किसी कारणवश लागू न हो सका लेकिन अब उन सभी योजनाओं को प्रत्यापित करते हुए नए तरीके से नई योजना मुख्यमंत्री सारथी योजना को शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री सारथी योजना
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के डिग्री प्राप्त ऐसे युवा जो 18 वर्ष की आयु को पार कर चुके हों और इस राज्य के स्थायी नागरिक हों और वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हों उन्हें मुफ्त में कोचिंग की सुविधा प्रदान करना है। मुख्यमंत्री सारथी योजना के माध्यम से उन्हें अपने घर के आस पास ही कोचिंग मिल सकेगी और साथ ही उन्हें बाकि सभी युवाओं के सामान ही तैयारी करने का अवसर प्राप्त हो सकेगा ।
मुख्यमंत्री सारथी योजना
राज्य में कई ऐसे छात्र हैं जो कि आर्थिक तंगी के कारण कोचिंग नहीं कर पाते हैं , लेकिन अब वह इस योजना के माध्यम से कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं। और अब इस योजना के अंतर्गत कोई भी छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकता है। इस योजना के माध्यम से राज्य के युवा आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन पाएंगे।