Jharkhand News, Jharkhand News Today, आज़ झारखंड की ताजा खबर, झारखंड न्यूज़, झारखंड मौसम न्यूज़, झारखंड मौसम विभाग अलर्ट, हजारीबाग रामगढ़ रांची लोहरदगा खूंटी न्यूज़

फीस मामले में उपायुक्त के आदेश वापसी से अभिभावक निराश, स्कूलों ने किया स्वागत
निजी स्कूलों को शिक्षण शुल्क में बढ़ोतरी नहीं करने और ट्यूशन फीस छोड़करअन्य कोई शुल्क नहीं लेने के आदेश के मामले में उपायुक्त ने फिलहाल अपने आदेश को स्थगित कर दिया है
उपायुक्त ने कहा है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा। उपायुक्त ने अपने आदेश के दो दिनों के बाद ही स्कूलों की फीस पर लगाम लगाने संबंधी आदेश को वापस ले लिया है। इससे अभिभावकों में निराशा है, वहीं प्राइवेट स्कूलों ने फैसले का स्वागत किया है।
बच्चों के लिए टीका जल्द : 12 से 18 साल के बच्चों को अगले महीने से लग सकती है कोरोना वैक्सीन
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कोरोना के हालात पर स्वतः संज्ञान मामले में वैक्सीन नीति को लेकर हलफनामा दाखिल किया है. केंद्र सरकार ने कहा है कि 12-18 वर्ष के बच्चों के लिए जाइडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी जल्द दी जाएगी

झारखंड में जारी अनलॉक 4 एक जुलाई की सुबह 6 बजे समाप्त हो रहा है। इसके बाद राज्य में लॉकडाउन की स्थिति को लेकर आज या कल तक निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में इस बाबत निर्णय लिया जाएगा कि आगे छूट दी जाए या यथास्थिति बनाए रखी जाए।
हालांकि राज्य में क्रमवार दी गई राहत के बाद जनजीवन थोड़ा सामान्य हुआ है। दूसरी ओर अब तक राहत से वंचित रहे अनलॉक 5 में छूट देने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि अभी राज्य में बस परिवहन, जिम संचालन, पार्क, शिक्षण संस्थान आदि बंद हैं।
बस एसोसिएशन, जिम संचालक आदि सरकार से राहत देने की मांग कर रहे हैं।
शिक्षण संस्थान, प्राइवेट कोचिंग संस्थान भी खोलने की मांग कर रहे हैं। अब यह देखने वाली बात होगी कि सरकार अनलॉक-5 में कितनी राहत देती है, क्योंकि राज्य में भले ही कोरोना का संक्रमण कम हुआ है, लेकिन अभी खतरा खत्म नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि जुलाई के अंत तक राज्य में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है।
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत बेरोजगारों को प्रतिवर्ष मिलेगा पांच हजार
खूंटी : उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बेराजगारों की समस्या से निजात के लिए ग्रामीण व शहरी बेरोजगार युवाओं को प्रतिववर्ष पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। यह राशि बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने व सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से दिया जाएगा।

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों में जुटा जेपीएससी,
झारखंड लोक सेवा आयोग यानि जेपीएससी चार वर्षों के लिए एक साथ होनेवाली संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 2021 की तैयारियों में जुट गया है। आयोग ने कोरोना के संक्रमण कम होने के बाद इस परीक्षा के आयोजन को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग से अनुमति मांगी है। इधर, आयोग ने उपायुक्तों को इसकी जानकारी देते हुए परीक्षा केंद्रों तथा वहां अभ्यर्थियों के बैठने की क्षमता की पूरी जानकारी मांगी है
Giridih: सुरक्षाबलों को उड़ाने का साजिश नाकाम, चिरकी-पलमा पथ पर पुलिया के नीचे से 10 किलो का आइईडी बम बरामद
सुरक्षाबलों पर हमला करने के नियत से चिरकी-पलमा पथ पर बने पुलिया के नीचे माओवादियों ने 10 किलोग्राम का आइईडी बम को प्लांट किया था। इसकी सूचना मिलते ही सीआरपीएफ जवानों ने इसे बरामद कर निष्क्रिय कर दिया।
आए दिन नक्सलियों के खिलाफ सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस और सीआरपीएफ की टीम का आवागमन भी इसी रास्ते से होता है। इसे देखते हुए सुरक्षाबलों को भारी क्षति पहुंचाने के लिए पारसनाथ में सक्रिय माओवादियों ने इस मार्ग पर बने पुलिया के नीचे आइईडी बम प्लांट किया था

दुमका पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, लड़कियों से फोन करवाकर युवकों को बुलवाता था होटल मालिक
घोड़ा जमुआ गांव के रहने वाले शादाब अंसारी के अपहरण और उसे छोडऩे के एवज में पांच लाख रुपये फिरौती मांगने वाले खालसा होटल के मालिक देवराज दत्त की गिरफ्तारी के बाद कई राज खुले हैं। देवराज रविवार की शाम अपने गांव बड़ा चापुडिय़ा से तमंचा और दो कारतूस समेत पकड़ा गया था। पता चला है कि लड़कियों से फोन करवाकर देवराज युवकों को बुलाता था। उनका अपहरण कर घरवालों से फिरौती लेने के बाद छोड़ता था।
पूर्वी सिंहभूम में कोरोना मरीजों की संख्या में जारी है उतार-चढ़ाव,
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार को फिर मरीजों की संख्या बढ़ी। कुल छह हजार 992 लोगों की जांच हुई। इसमें 19 पॉजिटिव मिले।
केवाइसी अपडेट करा ले नहीं तो सिम हो जाएगा लाॅक, झांसा में डालकर एक लाख रुपये की कर ली ठगी
केवाइसी कराने का झांसा देकर साइबर ठगों ने सीतारामडेरा थाना क्षेत्र भालूबासा निवासी महिला शर्मीला चक्रवती से एक लाख 2480 रुपये की ठगी कर ली। बिष्टुपुर साइबर अपराध थाना मोबाइल नंबर 6295518332, 6202253785 के धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

जनता की समस्याओं का निदान करें कार्यकर्ता : मंत्री
लोहरदगा) : सेन्हा प्रखंड के बदला गांव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. अजय शाहदेव के आवासीय परिसर में झारखंड सरकार के मंत्री डा. रामेश्वर उरांव और रास सदस्य धीरज प्रसाद साहू ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जिसमें कार्यकर्ताओं से संगठन के मुद्दे पर चर्चा के बाद जरूरी निर्देश दिए गए। मौके पर मंत्री ने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहें। कार्यकर्ता जनता की समस्याओं को लेकर सजग रहें और निराकरण करें
झारखंड कैबिनेट की बैठक में कुल 8 प्रस्ताव पारित,
Jharkhand News, Jharkhand News Today, आज़ झारखंड की ताजा खबर, झारखंड न्यूज़, झारखंड मौसम न्यूज़, झारखंड मौसम विभाग अलर्ट, हजारीबाग रामगढ़ रांची लोहरदगा खूंटी न्यूज़



